भारत ने 3-2 के अंतर से जीती सीरीज…अफगानिस्तान अण्डर-19 ने सीरीज के आखिरी मैच में इंडिया को दो विकेट से हराया
नईदिल्ली 30 नवंबर 2019। अफगानिस्तान की अण्डर-19 टीम ने सीरीज के पांचवें एवं आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय अण्डर-19 टीम को दो विकेट से हरा दिया। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 3-2 से जीत ली है। अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम के बी-ग्राउण्ड पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 सभी विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 47.3 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बना लिए।
भारत ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी की। अफगानी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज असहाय दिखे। एक समय पांच विकेट सिर्फ 63 रन पर गिर गए थे। ओपनर कुशाग्र ने 24, विक्रांत भदौरिया ने 29 रन जोड़े। अफगानिस्तान के नूर अहमद ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट लिए। शफीकुल्लाह ने 29 रन और आबिद मोहम्मदी ने 26 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज सिर्फ 08 रनों पर ही गिर गए थे। उसके 104 रन पर पांच विकेट ते। पर 105 से 106 यानी एक रन के अंतराल में तीन विकेट गिर गए थे। इसी समय मैन आफ द मैच बने शफीकुल्लाह नवें के रूप में नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान की जीत में खास भूमिका निभाई। आसिफ मूसाजई ने 42, इमरान ने 31 रन बनाए। भारत के मानव सुतार ने तीन और शुभांग हेगड़ ने दो विकेट लिए। मैन आफ द सीरीज भारतीय गेंदबाज मानव सुतार रहे।