रायपुर,11 फ़रवरी 2019। सदन में आज विपक्ष ने हंगामा किया, हंगामे का अंत विपक्ष के सदस्यो के निलंबन और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने तक पहुँची।
विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की माँग कर रहा था, इस माँग को लेकर नारेबाज़ी करते हुए विपक्ष के विधायक वेल पर पहुँच कर नारेबाज़ी करने लगे। वेल पर पहुँचते ही विधायक स्वयमेव निलंबित हो गए।
सभापति ने विपक्षी सदस्यो को बाहर नारेबाज़ी करने की सलाह दी पर नारेबाज़ी कर रहे सदस्य नही माने और नारेबाज़ी करते रहे।
बाद में निलंबित विधायक विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध स्वरुप बैठ गए।
इधर आसंदी ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।