स्काई वाक का क्या किया जाये ?…. हाईपावर कमेटी की बैठक में नहीं हो पाया तय… अब अगली बैठक 22 अगस्त को बुलायी गयी…
रायपुर 13 अगस्त 2019। तारीख पर तारीख….तारीख पर तारीख… राजधानी रायपुर का स्काई वाक भी इसी फिल्मी डॉयलग सा हो गया है। कई दौर के सुझाव और बैठकों के बाद अब स्काई वाक पर फैसला एक और बैठक के लिए टाल दिया गया है। जिस तरह से स्काई वाक पर फैसले की रफ्तार चल रही है, लगता नहीं है कि इस पर फिलहाल कोई फैसला होने वाला है। आज रायपुर के सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में स्काई वाक पर बनी हाईपावर कमेटी की एक बैठक हुई।
बैठक में तमाम लोगों से सुझाव के साथ-साथ अलग-अलग लोगों और जगहों से आयी रिपोर्ट को रखा गया। बैठक में तमाम लोगों से सुझाव के बाद इस बात का फैसला लिया गया कि अब एक और बैठक अगले सप्ताह बुलायी जायेगी, जिसमें तमाम सुझावोँ और संभावनाओं के बाद निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा।
22 अगस्त को बैठक बुलाया गयी है, इस बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के ही लोग मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि स्काई वाक की उपयोगिता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। सरकार ने स्काई वाक का भविष्य तय करने के लिए लोगों से सुझाव मंगाये थे और फिर एक कमेटी गठित कर स्काई वाक पर फैसले का निर्णय लिया था।