मुंबई 30 नवंबर 2019। विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कमांडो 3’ रिलीज हो गई है। और दर्शकों समेत इसे समीक्षकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। देशभक्ती पर आधारित इस फिल्म में विद्युत जामवाल, गुलशन देवैया, अदा शर्मा, अंगीरा धर, राजेश तैलंग, सुमीत ठाकुर हैं। ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग ‘कमांडो 3’ में हिंदू-मुस्लिम बगावत, धर्म परिवर्तन, देशभक्ति से आतंकवाद से निपटने की कहानी बताई गई है। फिल्म में एक्शन काफी शानदार हैं। तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 4.74 करोड़ की कमाई कर ली है। वीकेंड के चलते इस फिल्म से और ज्यादा उम्मीद की जा रही है। इन दिनों एक्शन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है। जिसकी वजह से ‘कमांडो 3’ से लोग काफी उम्मीद कर रहे हैं।
#Commando franchise *Day 1* biz…
⭐ [2013] #Commando: ₹ 3.69 cr
⭐ [2017] #Commando2: ₹ 5.14 cr [#Hindi, #Tamil, #Telugu]
⭐ [2019] #Commando3: ₹ 4.74 cr#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2019