अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने ईद की मुबारकबाद दी है। इस लिस्ट में अनुपम खेर, रितेश देशमुख, हुमा कुरैशी , नरगिस फाखरी सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने दोस्तों और फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बकरीद की मुबारकबाद दी। अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन ने तो रात में ही अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे दी थी। अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैंस को ईद मुबारक कहा।
T 3255 – Greetings for Eid al Adha ..? pic.twitter.com/MsIIGuI6oX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2019
Eid Mubarak
عيدكم مبارك— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 11, 2019
ईद मुबारक हो।ऊपर वाला सबको ख़ुश रखे। ?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 12, 2019